मौके पर राहत और बचाव कार्य में समन्वय के लिए उप जिलाधिकारी डुंडा बृजेश कुमार तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
आपदा के मुखमुखे से: ब्रहमखाल-पोलगांव टनल के मजदूरों की रक्षा में साझी जिम्मेदारी। #एकसाथमजबूत #सुरक्षामेंसमर्थ"
Uttarkashi Tunnel collapse: आज दिनांक 12.11.2023 को प्रातः लगभग 8.45 बजे एन0एच0डी0सी0एल0 के पूर्व प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है कि ब्रहम्खाल-पोलगांव निर्माणाधीन रोड टनल जो सिलक्यार से लगभग 2340 मीटर निर्माण की गयी है के सिलक्यार की तरफ से टनल के 270 मीटर भाग के पास 30 मीटर क्षेत्र में मलवा आने के कारण टनल के अन्दर की ओर लगभग 35-40 मजदूर फंसे होने की सूचना दी गयी।
उक्त के दृष्टिगत खोज-बचाव कार्यों, पुलिस/एन0डी0आर0एफ0/एस0डी0आर0एफ0/त्वरित कार्यवाही दल आदि दल सहित उप जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद है। मलवा हटाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जनपद आपदा प्रबन्धन में आई0आर0एस0 की बैठक कर टी0एच0डी0सी0 से निरन्त समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही एवं मांग के अनुसार मशीनरी आपूर्ति की जा रही है
यहाँ पढ़े : दिवाली पर दुखद: निर्माणाधीन टनल का टूटना, दर्जनों मजदूर फंसे
इ-पेपर : Divya Sandesh