उत्तर प्रदेशलखनऊ

ममता सरकार समूची मातृशक्ति से माफी मांगे: योगी

महिला सुरक्षा में असफल बंगाल की ममता सरकार को देश और समूची मातृशक्ति से माफी मांगनी चाहिये।

Yogi: लखनऊ, 28 अगस्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुयी दरिंदगी की भर्त्सना करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा में असफल बंगाल की ममता सरकार को देश और समूची मातृशक्ति से माफी मांगनी चाहिये।

श्री योगी ने एक्स पर लिखा “मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के प्रति व्यक्त निराशा पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की नारी सुरक्षा के प्रति घोर उदासीनता और अक्षम्य असंवेदनशीलता को प्रकट करती है।”

उन्होने कहा “ टीएमसी सरकार का अधिनायकवादी, नारी विरोधी आचरण निःसंदेह लोकतंत्र को लज्जित, मानवता को अपमानित और सभ्य समाज को शर्मसार करने वाला है।

देवी पूजा की संस्कृति को धारण करने वाली पावन धरा ‘आमार शोनार बांग्ला’ में मातृशक्ति की सुरक्षा में पूर्णतः असफल वहां की सरकार को समूची मातृशक्ति और देश से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।”

Yogi


यह भी पढ़े: कृष्णानगर में महिला के आत्महत्या के बाद हंगामा, पुलिस ने जांच शुरू की

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button