कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व साली समेत छ: पर मुकदमा दर्ज
Court : मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भावा खेड़ा गांव में बीते वर्ष 2021 के अगस्त माह में पेट्रोल डालकर युवक को जलाने, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। पीड़ित पिता के न्यायालय में गुहार लगाने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व साली समेत अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज का आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक नगराम थाना क्षेत्र के गांव दुल्हापुर, हुसैनाबाद निवासी नन्हू प्रसाद के बेटा संगम कुमार की शादी वर्ष 2013 में शीला देवी पुत्री स्व० राजबली निवासी भावा खेड़ा थाना मोहनलालगंज से हुई थी। संगम अपनी ससुराल भावा खेड़ा में पत्नी शीला पुत्री स्व० राजबली व बेटे नागेश के साथ रहता था। बेटे संगम की पत्नी शीला और साली किरन समेत उसका चचेरा साला महादीन उसकी पत्नी सुमन और बेटा रामरूचि उर्फ रामू और महादीन का दामाद सभी उससे रंजिश मानते थे।
यहाँ पढ़े : नेपाल से गोवा जा रही बस के यात्रियों को तेज रफतार बस ने रौंदा 4 मरे 20 घायल
क्योंकि संगम के ससुर स्व० राजबली के कोई पुत्र नहीं था और ससुरालीजन संपत्ति हड़पना चाहते थे। वही दिनांक 23/8/2021 को साली किरण महादीन के घर में एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली संगम ने डांटा तो पत्नी व साली समेत सभी ससुराली जनों ने बदनामी की बात कह चुप करा दिया। वहीं दिनांक 24/8/2021 को संगम की पत्नी शीला साली किरण समेत अन्य सभी ससुराली जनों ने उसे काफी मारा पीटा और किरन ने संगम के विरुद्ध थाना मोहनलालगंज में झूठा प्रार्थना पत्र दिया वहीं संगम की पत्नी शीला ने भी मारपीट के संबंध में प्रार्थना पत्र थाने पर दिया और थाने भी गई।
थाने से संगम के प्रधान से मिलकर वापस आने के बाद ससुराली जनों महादीन, रामरूचि, सुमन और महादीन का दामाद ने उसे पेट्रोल डालकर जला दिया इस साजिश में मृतक बेटे संगम की पत्नी शीला और उसकी साली किरन भी शामिल थी। जिसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 25/8/2021को जब होश आया तो उसने फोन पर सूचना दी कि वह सिविल अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित पिता नन्हू प्रसाद से सिविल अस्पताल में घायल संगम ने पूरी बात बताई। जिसकी 25/8/2021 को मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने साजिश में शामिल संगम की पत्नी शीला और साली किरण समेत महावीर रामरूची सुमन और महावीर के दमाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Court Court
यहाँ पढ़े : योगी आदित्यनाथ को जेल भेजने वाले आईएएस ऑफिसर पर उत्तर प्रदेश सरकार हुई मेहरबान