मुख्य खबरेंराष्ट्रीय

Crime : बिहार के रोहतास जिले में पिता और पुत्र का हुआ अपहरण

Crime : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड इलाके में अपहरण का मामला सामने आया है. दुर्भाग्यपूर्ण पीड़ित एक पिता-पुत्र की जोड़ी है जो मोटर पार्ट्स के कारोबार में लिप्त थे। घटना शनिवार की रात जीटी रोड सोन नदी पुल के पास हुई, जहां बदमाशों ने मो. अख्तर और महताब। वे डेहरी में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे और डेहरी नगर इलाके में अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया. पीड़ित औरंगाबाद जिले के बरुन थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के रहने वाले हैं। अधिकारी पूरी तत्परता और ईमानदारी से मामले की जांच कर रहे हैं।

यहाँ पढ़े : World health organization : विश्व रक्तदाता दिवस रक्त दें, प्लाज्मा दें, जीवन साझा करें 

इसके विपरीत, परिवार के सदस्यों के अनुसार, पिता और पुत्र उचित समय पर घर लौटने में विफल रहे, जिसके कारण उनकी तलाश की गई। देर रात पिता बरूण थाने पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि उनकी बाइक सोन पुल पर लावारिस पड़ी है। पुलिस ने तब से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ शुभांक मिश्रा ने बताया कि सोन पुल से लावारिस अवस्था में व्यवसायी की बाइक बरामद कर बरुन पुलिस को सौंप दी गई है. दोनों जिला पुलिस बल लापता व्यवसायी का पता लगाने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं और फ़िलहाल मांगी गई फिरौती की राशि से अनजान हैं। घटना जांच के अधीन बनी हुई है। (Crime)


यहाँ पढ़े : World health organization : विश्व रक्तदाता दिवस रक्त दें, प्लाज्मा दें, जीवन साझा करें

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button