उत्तर प्रदेशदिव्य सन्देश विशेषब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीयलखनऊ

सीएम को नजरअंदाज कर रहे हैं आईएएस अफसर

सम्बद्घीकरण के खेल से 'रौशन' हुआ खनन विभाग

  • सीएम ने तीन बार पुर्न परीक्षण के लिए लौटाया प्रस्ताव
  • ह्म्रोक के बावजूद किया गैर जनपद में सम्बद्घीकरण
  • ह्म् खनन विभाग के आला अफसरों ने साधी चुप्पी

राजेन्द्र के. गौतम

Mining Department : लखनऊ। ईमानदारी का मुलम्मा हो और ‘एसपीजी प्रोटेक्टी’  का तमगा हो तो नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई नहीं रोक सकता है। वन विभाग में ‘ट्रांसफर सेशन’ बीते जाने के बावजूद वन क्षेत्राधिकारियों के किए गए तबादलों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मुख्यमंत्री और शासन की बगैर अनुमति के नौ अफसरों के एक जनपद से दूसरे जनपद में सम्बद्घीकरण के खेल से मामला गरमा गया है। यह स्थिति तब है जबकि मुख्यमंत्री ने भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के उन अफसरों के तीन बार भेजे गए ट्रांसफर प्रस्ताव को तीनों बार पुर्न परीक्षण के लिए वापस लौटा दिया था। इससे एक बात साफ हो गई है कि आईएएस अफसर अपनी मनमर्जी के मुताबिक कार्य कर रहे हैं, उन्हें न तो यूपी सरकार छवि और न ही ट्रांसफर पॉलिसी 2023 नीति की परवाह है। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में हुए इस खेल की शिकायत को जहां दबाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है वहीं विभाग के आला अफसरों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है।

बताते चलें कि यूं तो भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय अपने कर्मकांडों के लिए काफी चर्चित था। पूर्ववर्ती सरकार में हुए कर्मकांडों के कारण दो पूर्व खनन मंत्रियों को जेल जाना पड़ा। साथ ही कई आईएएस और पीसीएस अफसर भी जांच के घेरे में आए। इससे सबक लेते हुए योगी सरकार ने खनन विभाग में ईमानदारी के लिए तथाकथित चर्चित आईएएस डा. रोशन जैकब को खनन विभाग की जिम्मेदारी दी। बीते कई वर्षों से खनन विभाग में हैं। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में हुई अनियमतताओं को खत्म करने प्रयास की खूब चर्चाएं हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश ट्रक संचालक एसोसियेशन के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में हो रहे अनियमितताओं की शिकायत की है।

यहाँ पढ़े : स्वास्थ खिलाड़ी और अनुशासित नागरिक तैयार करता है कुंग फू : दुर्गा शंकर मिश्र

नियमों को ताक पर रखकर भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की निदेशक डा. रोशन जैकब ने बीती 14 जुलाई 2023 को भूवैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रभारी कुलदीप कुमार गोरखपुर को अयोध्या स्थान अमेठी के कार्यों को सम्पादित करने की जिम्मेदारी दी है। डा. राजेश कुमार सिंह भूवैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रभारी अयोध्या स्थान अमेठी को मुख्यालय लखनऊ में खनिज अन्वेषण की जिम्मेदारी सौंपी है। मिथलेश कुमार पाण्डेय ज्येष्ठ खान अधिकारी बहराइच को क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर का दायित्व भी दिया गया है। 15 जुलाई 2023 को अलीगढ़ और हाथरस के सहायक भूवैज्ञानिक सतीश कुमार भारती मुख्यालय लखनऊ सम्बद्घ किया गया है।

लखनऊ मुख्यालय के खान अधिकारी मनीष यादव को अलीगढ़ और हाथरस की जिम्मेदारी दी गई है। ज्येष्ठï खनन अधिकारी झांसी बी.पी. यादव को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्घ किया गया है। आगरा के भूवैज्ञानिक/ क्षेत्रीय प्रभारी राघवेन्द्र सक्सेना को गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्येष्ठï खान अधिकारी आजमगढ़/मऊ राम पदारथ सिंह को झांसी के खनन प्रशासन के कार्यों के लिए मौका दिया है। ज्येष्ठï खान अधिकारी आर. बी. सिंह आगरा को क्षेत्रीय प्रभारी आगरा के दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई है। इन सम्बद्घीकरण के खेल से आप आसानी से समझ सकते हैं कि एक जिले से दूसरे जिले में सम्बद्घीकरण का खेल किया गया है।

भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि पहले इन अफसरों के तबादले का प्रस्ताव शासन के जरिए मुख्यमंत्री के पास तीन बार भेजा गया था, लेकिन मुख्यमंत्री तीनों पर असहमति जताते हुए पुर्नपरीक्षण के लिए वापस भेज दिया। 30 जून 2023 के बाद स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन जरूरी था और सम्बद्घीकरण पर रोक थी। इसके बाद निदेशक महोदया डा. रोशन जैकब ने न तो मुख्यमंत्री से और न ही शासन से कोई सम्बद्घीकरण का अनुमोदन लिया। अधिकार क्षेत्र के बाहर जाते हुए नौ अफसरों का सम्बद्घीकरण एक जनपद से दूसरे जनपर में अपने स्तर से कर दिया। सूत्रों का दावा है कि सम्बद्घीकरण के इस खेल में ‘सुविधा शुल्क’ का भरपूर उपयोग किया गया है। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के कई कार्मिकों का कहना है कि निदेशक महोदय ने ईमानदारी का मुलम्मा चढ़ा रखा है। लेकिन सम्बद्घीकरण के खेल ने असलियत उजागर कर रख दी है।

इस संबंध में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय की निदेशक डा. रोशन जैकब से कई बार प्रतिक्रिया के लिए टेलीफोनिक संवाद स्थापित करने के लिए प्रयास किए गए। लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। यही हाल प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म अनिल कुमार का भी रहा।

Mining Department Mining Department Mining Department Mining Department


यहाँ पढ़े : मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को दी शुभकामनायें।

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button