उत्तर प्रदेशदिव्य सन्देश विशेषब्रेकिंग न्यूजमुख्य खबरेंलखनऊ

स्वास्थ खिलाड़ी और अनुशासित नागरिक तैयार करता है कुंग फू : दुर्गा शंकर मिश्र

ताईवान में होने वाली वल्र्ड कुंग फू खिलाडिय़ों से मिले मुख्य सचिव

  • ताईवान में होने वाली वल्र्ड कुंग फू खिलाडिय़ों से मिले मुख्य सचिव

Dragon Academy : लखनऊ। केन्द्र और यूपी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। गांव से लेकर शहरों में खेल मैदान, जिम आदि बनाए जा रहे हैं। खिलाडिय़ों की मेधा को निखारे के लिए हर स्तर पर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इससे बड़ी संख्या में राष्टï्रीय और अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों के मैडल निकल रहे हैं। साथ ही राष्टï्रीय और अंतर्राष्टï्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी भी दी जा रही है। यह बातें यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज ताईवान के ताइपे में होने वाले तीसरी वल्र्ड कुंग फू के खिलाडिय़ों से मुलाकात के दौरान कहीं।

Dragon Academy

 

उन्होंने कुंग फू खिलाडिय़ों का जीत का मंत्र देते हुए कहा कि खिलाड़ी लगन, मेहनत और धैर्य व प्रैक्टिस पर फोकस करें, जिससे कुंग फू खिलाड़ी ताईवान के ताइपे शहर में होने वाली वल्र्ड कप कुंग फू प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत देश और प्रदेश का नाम रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि कुंग फू ही एक ऐसा खेल जिससे स्वास्थ्य खिलाड़ी और स्वास्थ्य नागरिक तैयार होता है। यह खेल बालिका और महिलाओं को अपनी आत्म रक्षा के लिए संबल बनाता है।

Dragon Academy

अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत कुमार सहगल ने कुंग फू खिलाडिय़ों को जीत बधाई देते हुए कहा कि कुंग फू खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास करेगी। यूपी में खेलों को हर स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने कहा कि कुंग फू के खिलाडिय़ों को जीत की बधाई दी।
यूपी के पूर्व मुख्य सचिव और कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष आलोक रंजन ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि कुंग फू खिलाड़ी प्रतिवर्ष अंतर्राष्टï्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाते हैं और मैडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे कुंग फू खिलाडिय़ों को बधाई देते हैं।

Dragon Academy

उल्लेखनीय है कि भारत के 15 सदस्यीय कुंग फू टीम ताइवान के ताई पे शहर में होने वाले तीसरे इंटरनेशनल वल्र्ड कप में भाग लेने के लिए 30 जुलाई को रवाना होगी। 5 से 6 अगस्त 2023 को ताई पाई ताइवान में होने वाली विश्व कुंग फू कप प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 15 सदस्य भारतीय कुंग फू टीम भाग लेगी। कुंग फू 2500 वर्ष पुरानी प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट कलारी पयट्टू पर आधारित है जो आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व बोधिधर्मा नाम के भारतीय बौद्ध भिक्षु के द्वारा चीन के शाओलिन टेंपल में वहां के तत्कालीन बौद्ध साधकों को अध्यात्म का विकास करने के लिए सिखाई गई थी कालांतर में यह कला पूरे विश्व में फैल गई। भारतीय खेल कुंग फू की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 15 सदस्यीय टीम में नौ खिलाड़ी यूपी के और 6 खिलाड़ी अन्य राज्यों महाराष्ट्र केरला और तेलंगाना खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया की महासचिव मंजू त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि इस टीम में उत्तर प्रदेश के 9 खिलाड़ी आकाश आनंद खुशी संस्कृति आदित्य अभय कायरा व्योम निर्भय है कर्नाटक से शक्ति कुमार तेलंगाना से किरण कुमार महाराष्ट्र से तथा टीम कोच श्रीमती अनीता एवं मैनेजर सत्यभामा एवं टीम लीडर आनंद कुमार शामिल है।

Dragon Academy,Dragon Academy,Dragon Academy


यहाँ पढ़े : मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को दी शुभकामनायें।

इ-पेपर : Divya Sandesh

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button