मनोरंजन

Watcho app : वॉचो एप पर पेश की गयी 34 कोरियाई वेब-सीरीज

Watcho app : नयी दिल्ली। भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने बुधवार को अपने प्लेटफॉर्म पर हिन्दी में डब की गयी 34 कोरियाई वेब सीरीज को पेश की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रोजाना कोरियाई ड्रामा के लक्ष्य के साथ वॉचो अपने विशाल कोरियाई लाइब्रेरी से हर दिन तीन घंटे की कोरियाई सामग्री जारी करेगी। यह कार्यक्रम नाटकीय, एक्शन और प्रेम से लेकर विज्ञान आधारित होंगे। प्लेटफॉर्म पर कुल 650 से अधिक घंटों की कोरियाई सामग्री को धीरे-धीरे जारी किया जाएगा, जिसमें हर दिन नए एपिसोड को प्लेटफॉर्म पर चलाया जाएगा।

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के डिश टीवी एवं वॉचो के मार्केटिंग के कॉरपोरेट हेड सुखप्रीत सिंह ने कहा,“कोरियाई सामग्री ने हाल फिलहाल के दिनों में भारत की चर्चित मुख्यधारा में बड़ी ही प्रमुखता से अपनी जगह बनाई है। जिस तरह वॉचो के सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या बढ़ती जा रही है और इस बढ़ती मांग को पूरा करना जरूरी हो गया है। अपने दर्शकों के लिये हिन्दी में डब किए गए कोरियन सामग्री को पेश करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इससे टियर 2 और टियर 3 बाजारों में भी दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।”

Watcho app


यहाँ पढ़े : Hindustan power exchange : हिंदुस्तान पावर एक्सचेंज ने परिचालन किया शुरू

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button