Fraud: लखनऊ में शातिर दूल्हे का कारनामा: तीसरी शादी कर शिक्षिका को लगाया लाखों का चूना, धमकियां भी दी

Fraud: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शातिर दूल्हे ने खुद को अनाथ और कुंवारा बताकर एक शिक्षिका को धोखा दिया और उससे तीसरी शादी कर ली। आरोपी ने शादी के बाद महिला से लाखों रुपये और दो स्कूटी भी हड़प लिए। अब वह महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई मुलाकात और शादी?
लखीमपुर खीरी में तैनात शिक्षिका अनामिका भारती ने पुलिस को बताया कि 2022 में उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए राजीव कुमार नाम के एक शख्स से हुई थी। राजीव ने खुद को अनाथ और बीएड शिक्षित बताकर उनका भरोसा जीत लिया। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और 20 मई 2022 को उन्होंने अलीगंज के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
Fraud: शादी के बाद सामने आई हकीकत
शादी के बाद राजीव लगातार अनामिका से पैसों की मांग करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक दिन आरोपी उसकी एक स्कूटी लेकर गया और कुछ दिन बाद उसे खराब बताकर अपने घर पर खड़ी कर दी। इसके कुछ दिन बाद ही वह दूसरी स्कूटी भी ले गया और उसे बेच दिया।
इसके बाद राजीव अचानक गायब हो गया। जब अनामिका ने उसकी तलाश शुरू की, तो उसकी असलियत सामने आई। पता चला कि राजीव पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी हैं। अनामिका उसकी तीसरी पत्नी थी।
अपराधी है आरोपी, पहले भी जा चुका है जेल
जांच में यह भी पता चला कि आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा और कटघर पुलिस थानों में भी धोखाधड़ी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है।
पीड़िता का आरोप है कि राजीव लगातार उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने अनामिका की बहन को भी वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।
Fraud
यह भी पढ़े: Luknow News: लखनऊ में नौकर ने किया 1.5 करोड़ की चोरी: 12 साल के भरोसे का चौंकाने वाला अंत!
इ-पेपर : Divya Sandesh