Friendship On Social Media: सोशल मीडिया की दोस्ती बन रही है खतरनाक, हर महीने एक युवती हो रही शिकार
Friendship On Social Media: लखनऊ, आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी दोस्ती का दायरा बढ़ाने में लगा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग खुलकर जुड़ रहे हैं। लेकिन, इस बढ़ती ऑनलाइन दोस्ती के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। खासकर महिलाएं और युवतियां इस तरह के धोखे का शिकार हो रही हैं।
वन स्टॉप सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, हर महीने कम से कम एक युवती सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के कारण परेशानी में पड़ रही है। अप्रैल से अब तक आठ ऐसे मामले सेंटर में दर्ज हो चुके हैं।
सैन्य अफसर बनकर की छलकपट: आलमबाग की एक युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर आगरा के भूपेंद्र से हुई थी। भूपेंद्र ने खुद को सैन्य अफसर बताया और युवती को सेना की वर्दी में अपनी तस्वीरें भेजी। धीरे-धीरे उसने युवती को प्यार के जाल में फंसा लिया और शादी का वादा किया। जनवरी में उसने युवती को होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पता चला कि वह कई लड़कियों को इसी तरह से ठग रहा था।
पुलिसवाले ने करवाया गर्भपात: राजाजीपुरम की एक युवती की दोस्ती फेसबुक पर मोहित से हुई थी, जो यूपी पुलिस में सिपाही है। मोहित ने भी शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर उसने युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया और बाद में उसे ब्लॉक कर दिया।
हर महीने आ रही शिकायतें: वन स्टॉप सेंटर में हर महीने ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं। चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती अक्सर छेड़खानी, दुष्कर्म, यौन शोषण और धोखे में बदल जाती है।
अधिक समय बिताने से बढ़ रहा खतरा: वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि लोग मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे चैटिंग का समय बढ़ रहा है। इस दौरान गलत इरादे वाले लोग दोस्त बनकर लोगों को फंसा रहे हैं।
Friendship On Social Media
यह भी पढ़े: Lucknow News: किराना दुकानदार की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
इ-पेपर : Divya Sandesh