Gold and Silver price today : सोना चमका चांदी फीकी
Gold and Silver price today
Gold and Silver price today : मुंबई। विदेशी बाजारों में पीली धातु में तेजी जबकि सफेद धातु के फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 102 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़ गया वहीं चांदी 183 रुपये प्रति किलोगग्राम उतर गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत चढ़कर 1857.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.13 प्रतिशत चमककर 1853.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, इस दौरान चांदी हाजिर 0.59 प्रतिशत टूटकर 21.97 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में मिलेजुले रुख का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 102 रुपये चमककर 51152 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 78 रुपये बढ़कर 51088 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। हालांकि इस दौरान चांदी 183 रुपये सस्ती होकर 61933 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 211 रुपये उतरकर 62202 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
यहाँ पढ़े :Share price itc : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com