अन्तर्राष्ट्रीय

north korea city : उ. कोरिया ने जापान सागर की ओर अज्ञात प्रक्षेप्य दागा

north korea city

north korea city : सोल। उत्तर कोरिया ने जापान सागर की दिशा में एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है, जिसे एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) माना जा रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना प्रक्षेप्य की सीमा और उच्चतम उड़ान ऊंचाई का विश्लेषण कर रही है। टीबीएस टेलीविजन चैनल ने जापान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने जिस प्रक्षेप्य का प्रक्षेपण किया है, उसे एक बैलिस्टिक मिसाइल का माना जा रहा है।
वर्ष 2022 में उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों का यह 14वां परीक्षण है।


यहाँ पढ़े:ice cream news : सीतापुर में आइसक्रीम खाने से 30 बच्चे बीमार

ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button