रामबन में सुरंग ढ़ही, दो लोगों को बचाया गया, सात के फंसे होने की आशंका
Jammu and kashmir news
Jammu and kashmir news : जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बनिहाल के पास गुरूवार देर रात एक निर्माणाधीन सड़क सुरंग के ढहने से घायल हुए दो लोगों को बचाया गया, जबकि सात लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। पुलिस सूत्रों बताया कि खूनी नाला-रामसू-पंथियाल के पास एक निर्माणाधीन सुरंग आज देर शाम ढह गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है और उन्हें तुरंत वहां से निकाल कर रामबन के जिला अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच रामबन के उपायुक्त मसरत उल इस्लाम ने कहा, “रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया।” उपायुक्त ने कहा, “छह से सात लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। बचाव अभियान जारी है।”
यहाँ पढ़े:29 को दिल्ली में जुटेंगे बहुजन बुद्घिजीवी
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com