यूपी के स्कूलों में कुंग फू और ताइची मार्शल आर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा: आनंदी बेन पटेल

लखनऊ 23 दिसंबर। यूपी के स्कूलों में कुंग फू और ताइची मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा। यह आश्वासन प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यह बाते आज उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतीय ताई ची टीम के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विश्व ताइची प्रतियोगिता, ताइवान के विजेता खिलाड़ियों और पदाधिकारियों के साथ एक औपचारिक भेंट वार्ता कही ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुंग फू एसोसिएशन के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि विगत 24 से 26 अक्टूबर 2025 को ताइवान में नवी विश्व ताइची प्रतियोगिता कामें आयोजन हुआ था। जिसमें प्रतिभागिता करते हुए 9 भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण तीन रजत एवं दो कांस्य सहित 7 पदक अर्जित किए थे जिसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण दो रजत एवं एक कांस्य पदक जीते।

राज्यपाल महोदया ने इस अवसर पर ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के छात्र स्वर्ण पदक विजेता निर्भय राज, रजत पदक विजेता कु. खुशी त्रिपाठी एवं कु. संस्कृति तथा कांस्य पदक विजेता कु. श्रुति सिंह , श्रीमती मंजू, श्री कृष्ण कुमार तथा पूर्व अंतरराष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता अभय राज को देश का नाम गौरवान्वित करने पर आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना प्रेषित की।
इस मौके पर पर अंतर्राष्ट्रीय कुंग फू फेडरेशन के ग्रैंडमास्टर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, भारतीय टीम के प्रबंधक डा.राजेंद्र कुमार गौतम तथा भारतीय टीम के समन्वयक डॉ शिशुपाल सिंह ने राज्यपाल महोदया को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के द्वारा ताइची पर लिखी गई एक पुस्तक तथा कुंग फू के जन्मदाता बोधिधर्म का तैल चित्र भेंट किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस खेल को विभिन्न विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सिखाए जाने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्ति की और कहा कि आज के परिपेक्ष में खेल समाज की सर्वाधिक आवश्यकता है। इसके बाद पूर्व आईएएस और प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष डॉ नवनीत सहगल ने कुंग फू टीम को जीत की बधाई दी।



