LDA Scam: लखनऊ एलडीए में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, 17 अभियंता फंसे
LDA Scam: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में बड़ा घोटाला सामने आया है। एलडीए के 17 अभियंता बिल्डरों से मिलीभगत कर अवैध निर्माण करवाने में फंस गए हैं। इनमें से 7 को निलंबित करने और 9 के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
इंदिरानगर के चांदन गांव में 25 बीघे में अवैध रूप से विकसित की जा रही पॉश पैराडाइज टाइटल कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है। बिल्डर अमर अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने 2022 से 2023 के बीच इस कॉलोनी में अवैध प्लॉटिंग की और कई मकान भी बना दिए।
एलडीए के प्रवर्तन जोन-5 और जोन-6 में तैनात अभियंताओं ने बिल्डरों से मिलकर इस अवैध निर्माण को बड़े पैमाने पर करवाया। जांच में पाया गया कि इन अभियंताओं ने जानबूझकर अवैध निर्माण को रोका नहीं। हजरतगंज, गोखले मार्ग और जानकीपुरम विस्तार में भी इसी तरह के अवैध निर्माण पाए गए हैं।
पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। दोषी पाए गए सभी अभियंताओं के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। बिल्डरों और अभियंताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
LDA Scam
यह भी पढ़े: Lucknow News: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात: पुजारी और किशोर ने छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म
इ-पेपर : Divya Sandesh