उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow Crime: कबाड़ी बनकर रेकी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सरगना समेत 3 गिरफ्तार

Lucknow Crime: लखनऊ, राजधानी लखनऊ की पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने दुकानों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में उन्हें अपना निशाना बनाते थे। कृष्णा नगर पुलिस ने इस गिरोह की 22 वर्षीय महिला सरगना नीलोफर उर्फ गिट्टा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपियों की पहचान सिराजुद्दीन और उसके बेटे अमन के रूप में हुई है। इस खुलासे से लखनऊ में चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

कबाड़ी के भेष में करते थे रेकी, सीसीटीवी से बचते थे:

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सुनसान इलाकों में स्थित उन दुकानों को निशाना बनाता था जिनमें कमजोर शटर लगे होते थे या सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे। गिरोह के सदस्य दिन के समय कबाड़ी बनकर इलाके की रेकी करते थे, ताकि रात में चोरी को आसानी से अंजाम दिया जा सके। यह तरीका उन्हें पुलिस की नजरों से बचने में मदद करता था।

यह भी पढ़े: Winter Railway Travel: घने कोहरे से उत्तर भारत में रेल यातायात बेहाल, घंटों लेट हो रही हैं ट्रेनें!

जमानत पर छूटते ही फिर शुरू किया चोरी का धंधा:

चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह की सरगना नीलोफर छह महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थी और बाहर आते ही उसने फिर से चोरी का धंधा शुरू कर दिया। इस गिरोह ने कृष्णा नगर में पुष्पांजलि ज्वेलर्स की दुकान को भी अपना निशाना बनाया था।

पुलिस ने बरामद किए जेवर और अपाचे बाइक:

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक बरामद की है। यह बरामदगी पुलिस की त्वरित कार्रवाई का नतीजा है।

महिला सरगना का आपराधिक इतिहास:

एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि गिरोह की सरगना नीलोफर पर चोरी के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह वारदात को अंजाम देने के बाद खुद अपाचे बाइक चलाकर फरार हो जाती थी। पुष्पांजलि ज्वेलर्स में चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक से ही इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद नीलोफर समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Lucknow Crime


यह भी पढ़े: IRCTC Tourism: लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी का हवाई टूर, सिर्फ Rs.48,500 में!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button