Lucknow crime : सरकारी मकान गिराने की धमकी, पीड़ित ने की शिकायत
Lucknow crime
लखनऊ। Lucknow crime मोहनलालगंज के रायभान खेड़ा गांव में अपराधिक व दबंग जो अपने आप को पत्रकार बताता है। पीड़ित व्यक्ति को उसकी पत्नी और माता के नाम बने इंदिरा आवास योजना के मकान गिराए जाने की धमकी देने पर डरे सहमे पीड़ित ने कोतवाली मोहनलालगंज पर लिखित शिकायत की है।
मोहनलालगंज के रायभान खेड़ा निवासी रामचंद्र रावत ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलालगंज को लिखित शिकायत देकर कार्यवाई की मांग की है कि उपरोक्त गांव में उसकी पत्नी और माता दोनों के नाम से अलग-अलग इंदिरा आवास योजना के मकान बने है। पीड़ित ने बताया कि अमर सिंह पुत्र स्व प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त गांव जो आपराधिक प्रवृत्ति का दबंग है जो अपने को पत्रकार बताता है पीड़ित से जबरन धन उगाही कर चुका है और रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां देकर और पैसों की मांग किया ना देने पर दोनों मकान गिरवाने की धमकी दी। पीड़ित को बीती 24 अप्रैल को मोबाईल से व्हाट्स एप पर मैसेज कर दोनों आवास गिराने की धमकी दी। पीड़ित ने उपरोक्त मामले की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर भी की है।
lucknow crime
Read More:Mobile crime : मोबाइल देखने से रोकना पड़ा भारी विपक्षी बाप बेटे ने पीटकर किया लहूलुहान
E-paper:http://www.divyasandesh.com