Lucknow News: लखनऊ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार!
बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित कुमार रस्तोगी को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ गोमतीनगर विस्तार के छोटा भरवारा निवासी इस बदमाश और उसके साथी राहुल गौतम के खिलाफ हुई।
पुलिस ने की घेराबंदी
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों बदमाश अस्ती रोड पर आ रहे हैं। पुलिस ने वहां घेराबंदी कर रखी थी। जब बदमाशों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया तो अमित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अमित के पैर में गोली मार दी। हालांकि, उसका साथी राहुल मौके से फरार हो गया।
अमित के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
पुलिस के मुताबिक, अमित कुमार रस्तोगी के खिलाफ लूट और चोरी के 15 मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस राहुल की तलाश में जुटी हुई है।
Lucknow News
यह भी पढ़े: Friendship On Social Media: सोशल मीडिया की दोस्ती बन रही है खतरनाक, हर महीने एक युवती हो रही शिकार
इ-पेपर : Divya Sandesh