लखनऊ में जेबकतरों ने उड़ाए किसान के 60 हजार, तीन थानों के चक्कर भी लगाए बेकार!
बेटे के ऑपरेशन के लिए लाए थे रुपये, दर्ज नहीं हुई FIR
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थानों के सीमा विवाद में हरदोई के किसान का पसीना छूट गया। हैरान किसान पुलिस के रवैये से परेशान होता रहा और अधिकारी अब इस मामले को लेकर पल्ला झारते दिख रहे हैं। दरअसल, भिठौली से टेढ़ी पुलिया जा रहे किसान की जेब से 60,000 रुपये जेबकतरों ने पार कर दिए। बेटे का ऑपरेशन करने जा रहे किसान एफआईआर के लिए तीन थानों का एक चक्कर काटते रहे। उन्हें एक से दूसरे थाने भेजा जाता रहा। मजबूर होकर निराश किसान बिना केस दर्ज कराए अजीजनगर पुलिस चौकी पर सादे कागज पर तहरीर देकर लौट गया।
हरदोई निवासी पुत्तन के बेटे अंचल (9) का विकासनगर में एक डॉक्टर के यहां ऑपरेशन होना था। इसके लिए वे 60,000 रुपये लेकर बस से दुबग्गा पहुंचे। इसके बाद वह ऑटो से भिठौली आए। करीब सुबह 11:30 बजे भिठौली से ई- रिक्शा में बैठकर टेढ़ी पुलिया चौराहे पहुंचे। किराया देने के लिए जब जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे। आरोप है कि ई- रिक्शा में बैठे शख्स ने जेब काटी और उसके रुकते ही पीछे से आ रही बाइक पर बैठकर भाग गया।
पुत्तन के मुताबिक, जानकीपुरम पुलिस के पास पहुंचने पर घटनास्थल मड़ियांव बात कर टरका दिया गया। मड़ियांव कोतवाली से घटनास्थल गुडम्बा बताया गया। वहां पहुंचने पर भी केस दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद अजीजनगर पुलिस चौकी भेजा गया। पुत्तन हारकर वहां सादे कागज पर पीड़ा लिखी। तहरीर देकर वापस गए।
यह भी पढ़े: IMD ALERT: इस हफ्ते कैसा रहेगा भारत का मौसम? जानिए किस राज्य में बारिश, ओले और बर्फबारी का अलर्ट!
पूरे मामले से जिम्मेदार पल्ला झारते रहे। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल गुडम्बा का है। इंस्पेक्टर गुडम्बा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी से इनकार कर दिया। वहीं, एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में नहीं है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
Lucknow News
यह भी पढ़े: लखनऊ समेत पूरे देश में खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध, जानें आपके सवालों के जवाब
इ-पेपर : Divya Sandesh