Luknow News: लखनऊ में नौकर ने किया 1.5 करोड़ की चोरी: 12 साल के भरोसे का चौंकाने वाला अंत!

Lucknow News: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके निशातगंज में एक बेहद चौंकाने वाली चोरी का मामला सामने आया है। एक व्यवसायी के घर से नौकर ने 1 करोड़ के गहने और 50 लाख की नकदी चुरा ली। यह वारदात कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पिछले कुछ महीनों से इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
विश्वास का फायदा उठाकर की करोड़ों की चोरी
मामला निशातगंज के मेट्रोसिटी कॉलोनी का है, जहां रहने वाली व्यवसायी की पत्नी शालिनी मिश्रा ने अपने घरेलू नौकर जितेंद्र पंडित और उसकी पत्नी विभा देवी पर चोरी का आरोप लगाया है। शालिनी ने बताया कि जितेंद्र और उसकी पत्नी पिछले 12 सालों से उनके घर में काम कर रहे थे। इतने लंबे समय तक साथ रहने के कारण परिवार को उन पर पूरा भरोसा हो गया था, जिसका फायदा उठाकर जितेंद्र ने धीरे-धीरे इस वारदात को अंजाम दिया।
Lucknow News: अलमारी खोली तो उड़ गए होश
शुक्रवार की सुबह जब शालिनी मिश्रा ने अपनी अलमारी का लॉकर खोला, तो उनके होश उड़ गए। लॉकर से सभी गहने और नकदी गायब थी। शक होने पर उन्होंने नौकर जितेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जितेंद्र ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से धीरे-धीरे पैसे और गहने चुरा रहा था।
चोरी के पैसों का किया शानदार निवेश
जांच में सामने आया कि आरोपी जितेंद्र ने चोरी के इन पैसों को बैंक खातों में जमा करने के बजाय उन्हें चालाकी से निवेश किया था। उसने इस रकम का इस्तेमाल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), एसआईपी (SIP) और बीमा पॉलिसियों में किया। इसके अलावा, उसने करीब 10 लाख के गहने और एक ज़मीन का टुकड़ा भी खरीदा था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जितेंद्र ने खुलासा किया कि एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी शंभू ने उसे चोरी के पैसों को सुरक्षित तरीके से निवेश करने का तरीका बताया था ताकि वह पकड़ा न जाए। इस सलाह के आधार पर उसने अपने और अपने कई परिचितों, जैसे कि लल्लन पंडित, रमन पंडित, चंददेव पंडित, बजरंग पंडित और संतोष पंडित के खातों में भी बड़ी रकम ट्रांसफर की थी।
पुलिस बुलाने पर फरार हुआ नौकर
जब पीड़िता ने पुलिस को बुलाने की बात कही, तो जितेंद्र रोने लगा और माफी मांगने लगा। उसने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह सुबह चोरी किए गए पैसों और खर्चों का पूरा हिसाब लेकर आएगा। लेकिन अगली सुबह जब पीड़िता ने देखा तो जितेंद्र और उसकी पत्नी दोनों घर से गायब हो चुके थे।
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और चोरी हुई नकदी व जेवर की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पंडित और उसकी पत्नी विभा देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या हम अपने सबसे भरोसेमंद लोगों पर भी आँखें बंद करके विश्वास कर सकते हैं?
Lucknow News
यह भी पढ़े: PM Modi Speech: RSS पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर सियासी घमासान!
इ-पेपर : Divya Sandesh