Lucknow News: लखनऊ में हैरान करने वाला मामला, चाट में गांजा और भांग की चटनी मिलाकर बेचता था चाट वाला, गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहनलालगंज पुलिस ने एक चाट विक्रेता को गिरफ्तार किया है, जो अपनी चाट और अंडों में गांजे और भांग की चटनी मिलाकर बेचता था। आरोपी, जिसकी पहचान गोसाईगंज के बरकत नगर के प्रमोद साहू के रूप में हुई है, अपने ठेले की आड़ में नशीले पदार्थ बेच रहा था।
चाट की आड़ में गांजा तस्करी
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खजौली गांव में प्रमोद साहू के ठेले पर छापा मारा गया। छापेमारी में पुलिस ने प्रमोद के पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, प्रमोद न सिर्फ चाट में गांजे वाली चटनी मिलाकर बेचता था, बल्कि ग्राहकों को पैकेट में भी गांजा बेचता था। यह खबर सामने आने के बाद इलाके के लोग सकते में हैं।
गांजा चटनी और फिक्स ग्राहक
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रमोद साहू के कुछ तय ग्राहक थे। जब वे अंडे या चाट खाने आते थे, तो वह उनके लिए विशेष गांजे और भांग मिश्रित चटनी तैयार करता था। यह चटनी उनके खाने में मिलाकर दी जाती थी। इसके अलावा, वह गांजे की पुड़िया 500 से 1200 रुपये में भी बेचता था।
Lucknow News: शिक्षण संस्थानों में गांजा सप्लाई करने वाले भी गिरफ्तार
इसी बीच, नगराम पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर शिक्षण और मेडिकल संस्थानों में गांजे की पुड़िया बेचते थे। इनके पास से पौने पांच किलो गांजा और एक ई-रिक्शा जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरोजनीनगर के गौरी बाजार के मनीष यादव, नगराम के भवानीखेड़ा निवासी जगदीप और पारा काशीराम कॉलोनी के देव रावत उर्फ चोचक के रूप में हुई है।
चोचक पर पहले से ही 10 मुकदमे दर्ज हैं और उसके खिलाफ मानकनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। ये तस्कर भी गांजे की पुड़िया 500 से 1200 रुपये में बेच रहे थे।
यह मामला दिखाता है कि कैसे नशा तस्कर अपना धंधा चलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और युवाओं को नशे की लत लगा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों के नेटवर्क पर लगाम लगने की उम्मीद है।
Lucknow News
यह भी पढ़े: US Tariff India: अमेरिका के 25% टैरिफ से भारत को झटका: F-35 लड़ाकू विमान सौदे पर भी असर?
इ-पेपर : Divya Sandesh