राष्ट्रीय

Accident News : तीन बच्ची चंबल में डूबीं, दो शव बरामद, एक अभी भी लापता

Accident News

मुरैना। Accident News मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन नाबालिग बच्चियां चंबल नदी में नहाते समय डूब गईं, जिसमें से दो के शव नदी से निकाल लिए गए है और तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि जिले के सबलगढ़ अनुभाग के ग्राम रऊ निवासी केवट (मल्लाह) समाज की अनुसुइया केवट (13), सुहानी केवट (13) और साधना केवट (12) कल शाम चंबल नदी के रऊ घाट पर नहाने गईं थी।

इसी दौरान नहाते समय तीनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस तथा राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बच्चियों की तलाश में चंबल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर रात दो बच्चियों के शव चंबल नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। एक बच्ची साधना की देर रात तक गोताखोर चंबल में तलाश करते रहे। आज सुबह से साधना की तलाश में नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।


यहाँ पढ़े:Patiala News Today : पटियाला जिले में आज शाम छह बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button