Monday, March 20, 2023
More
    HomeराजनीतिBochhan by-election: राजद के अमर पासवान ने बनाई बढ़त

    Bochhan by-election: राजद के अमर पासवान ने बनाई बढ़त

    पटना। Bochhan by-election बिहार विधानसभा की बोचहां (सुरक्षित) सीट के उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार से निर्णायक बढ़त बना ली है।

    Bochhan by-election : राजद के अमर पासवान ने बनाई बढ़त

    राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बोचहां (सु) सीट के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई । मतगणना के आठवें दौर की समाप्ति के बाद राजद के अमर पासवान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बेबी कुमारी से 10128 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं ।

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की उम्मीदवार गीता कुमारी तीसरे स्थान पर हैं। आठवें दौर की मतगणना की समाप्ति के बाद राजद प्रत्याशी को 23712 मत मिले हैं जबकि भाजपा की प्रत्याशी को 13584 और वीआईपी की उम्मीदवार को 8864 मत मिला है।

    उल्लेखनीय है कि वीआईपी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के असामयिक निधन के कारण रिक्त हुई बोचहां (सु) सीट के लिए उपचुनाव कराया गया है।


    Read more:Chief Secretary:बुंदेलखंड में योजनाओ को देगा रफ्तार मुख्य सचिव का दौरा

    E-paper:http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments