Thursday, March 23, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयमहाराष्ट्र में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी 1932 नए केसेस , सात...

    महाराष्ट्र में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी 1932 नए केसेस , सात मरीजों की मौत

    coronavirus : मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 1932 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान सात और मरीज की इस बीमारी से मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 (coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या 80,52,103 हो गयी है तथा 1,48,117 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 2187 मरीज कोविड ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,91,662 हो गयी है। वर्तमान में रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है। राज्य में इस समय 12,321 सक्रिय मामले हैं।


    यहाँ पढ़े  : पार्थ चैटर्जी को महिला ने फेक के मारी चप्पल , देखे वीडियो

    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments