उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणापत्र और राजनीति मामलों की समितियां गठित की

कांग्रेस ने रणनीति के लिए 24 और राजनीतिक मामलों के लिए 51 सदस्यीय टीम नियुक्त की

Election Committee: हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में पार्टी ने रविवार को चार समितियों का गठन किया। इनमें चुनाव समिति, राजनीतिक समिति, घोषणापत्र समिति और अनुशासन समिति शामिल हैं।

चुनाव समिति

चुनाव समिति की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान करेंगे। समिति में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, महेंद्र प्रताप, कुलदीप शर्मा, अशोक अरोड़ा, राव दान सिंह, कर्नल रोहित समेत कुल 24 सदस्य शामिल हैं।

राजनीतिक मामलों की समिति

राजनीतिक मामलों की समिति की अध्यक्षता हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया करेंगे। समिति में उदयभान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, आरएस कदियान, कैप्टन अजय यादव समेत कुल 51 सदस्य शामिल हैं।

घोषणापत्र समिति

घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता पूर्व मंत्री गीता भुक्कल करेंगी। समिति में भारत भूषण बत्रा को संयोजक बनाया गया है। समिति में ममन खान, प्रदीप चौधरी, वरुण मुलाना, संपत सिंह समेत कुल 27 सदस्य शामिल हैं।

अनुशासन समिति

अनुशासन समिति की अध्यक्षता महेंद्र प्रताप करेंगे। समिति में फूलचंद मुलाना, विधायक जगबीर मलिक और चक्रवर्ती शर्मा शामिल हैं।

इन समितियों के गठन से हरियाणा में कांग्रेस की चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। पार्टी इन समितियों के जरिए चुनावी रणनीति तैयार करेगी और घोषणापत्र तैयार करेगी। साथ ही, पार्टी अनुशासन समिति के जरिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में अनुशासन बनाए रखने की कोशिश करेगी।

Election Committee


यहाँ पढ़े : Ram Mandir Live: अयोध्या की धरती हुई धन्य, रामलला के आगमन से जगमगाएगा सारा देश

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button