राष्ट्रीय

रेलवे भर्ती परीक्षा विवाद का जल्द ही आएगा अपेक्षित समाधान: वैष्णव

नयी दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे के ग्रुप डी श्रेणी और गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती की परीक्षा को लेकर विवाद का समाधान खोज लिया गया है और यह समाधान सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा।

श्री वैष्णव ने दक्षिणी दिल्ली में एक जनऔषधि केंद्र के उद्घाटन करने के बाद यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद के समाधान के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। उन्‍होंने कहा कि समिति ने तीन लाख से अधिक शिकायतों एवं अनुरोध पत्रों की पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की है। सरकार बहुत जल्दी सभी के लिए संतोषजनक समाधान की घोषणा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button