MP Board 10th-12th Result
MP Board 10th-12th Result नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) 10वीं-12वीं के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बोर्ड की तरफ से आज दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in के अलावा sarkariresult.com पर चेक कर सकेंगे. मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने दी थी. एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी. परीक्षा सभी सेंटर्स पर नकलमुक्त हुई थी. इस बार बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की जाएगी. पिछले वर्ष बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की गई थी.
यहाँ पढ़ें:Lockupp : पायल रोहतगी रोती है और खुलासा करती है कि वह गर्भवती नहीं हो सकती
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें.
– 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स
एमपी बोर्ड के संशोधित मार्किंग स्कीम के तहत थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक आवंटित किए गए हैं और शेष 20 अंक व्यावहारिक और परियोजना कार्यों के लिए हैं. ये प्रक्रिया कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए लागू होंगी. परीक्षार्थियों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय और व्यावहारिक परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
यहाँ पढ़ें:SP-BSP: बुआ और बबुवा सियासी युद्घ में मस्त
E-paper:http://www.divyasandesh.com