Monday, March 20, 2023
More
    Homeराष्ट्रीययोग करने से होती है बीमारियां दूर : डा०अशोक

    योग करने से होती है बीमारियां दूर : डा०अशोक

    • मोहनलालगंज सीएचसी में नियमित आयोजित शिविर में डाक्टर व स्वास्थकर्मी कर रहे योगाभ्यास

    Mudras in yoga : मोहनलालगंज, लखनऊ। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है।स्वास्थ विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालो में एक सप्ताह तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसके क्रम में मोहनलालगंज सीएचसी में प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक के नेतृत्व में सभी डाक्टरो व स्वास्थ्यकर्मी योगाभ्यास कर रहे है।सीएचसी अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने बताया कि योग से जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ व सजग होता है।

    यहाँ पढ़े :इतिहास के सबसे बड़ी खोज , मध्य प्रदेश में मिला डायनासौर का अंडा !

    स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन से खुद का विकास, परिवार का विकास व राष्ट्र विकास संभव है। जब तक हमारा शरीर स्वस्थ नहीं है तब तक हम स्वस्थ समाज व स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।उन्होने बताया सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र समेत सभी उपकेन्द्रो पर 12जून से प्रतिदिन सुबह एक घंटे डाक्टरो व स्वास्थकर्मी को शिविर लगाकर योगाभ्यास कराया जा रहा है।बुद्ववार को मोहनलालगंज सीएचसी में आयोजित शिविर में डा०मनीष अवस्थी, डा०सलीम, डा०ममता भंडारी, डा०विनय मिश्रा, डा०त्रिवेन्द्र, अनीता अवस्थी, जयन्ती, संगीता, विनोद पांडे, घनश्याम समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने योगा किया।

    Mudras in yoga


    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments