राष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Petrol and Diesel Price : नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार में लगभग दो सप्ताह से गिर रही कच्चे तेल की कीमतों के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को भी स्थिर रहे। कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.55 प्रतिशत गिरकर 88.00 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 0.47 प्रतिशत के दबाव से 80.85 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश में पिछले चार महीने से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-

  • महानगर…………पेट्रोल………….डीजल……………………(रुपए प्रति लीटर)
  • दिल्ली…………..96.72……..89.62
  • मुंबई …………..106.31…….94.27
  • कोलकाता ……106.03…….92.76
  • चेन्नई……………102.63…….94.24

Petrol and Diesel Price


यहाँ पढ़े : जापानी पटरियों पर दौड़ रही हैं हिन्दुस्तानी मालगाड़ियां

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

Related Articles

Back to top button