Saturday, March 25, 2023
More
    Homeराष्ट्रीयPM Modi : पीएम के प्रयास से योग को मिली वैश्विक पहचान...

    PM Modi : पीएम के प्रयास से योग को मिली वैश्विक पहचान : अनुप्रिया

    PM Modi : जौनपुर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर योग को पूरी दुनिया में स्वीकार्यता दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अथक प्रयास किया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ऐतिहासिक शाही किला में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत करना तो आसान होता है लेकिन हर साल उसे और नई ऊचाईयों पर ले जाना चुनौतीपूर्ण होता है। प्रधानमंत्री ने अपने अथक प्रयास से हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को नई ऊचाईयों पर ले जाने का कार्य किया है।

    यहाँ पढ़े:Raksha Bandhan trailer : अक्षय कुमार की नई मूवी रक्षाबंधन का ट्रेलर हुआ रिलीज़,यहाँ देखे ट्रेलर

    शाही किले में अधिक संख्या में लोगों को योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए देखकर राज्यमंत्री ने कहा कि यह दृश्य अभूतपूर्व है। देश में 75 आईकॉनिक साइटों से ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है और उन्ही 75 आईकॉनिक साइटों में जनपद के शाही किला को भी सम्मलित किया गया है। उन्होंने कहा कि योग का लाभ संपूर्ण रूप से मन को मिलता है, तनाव से मुक्ति मिलती है। एकाग्रता एवं जीवन में अनुशासन एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है, नकारात्मकता खत्म होती है। योग पूर्ण रूप से रोग से मुक्त रखता है। योग के एक नहीं अनंत लाभ है। विश्व भर के लोग योग को दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।

    PM Modi


    ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

    RELATED ARTICLES
    - Advertisment -

    Most Popular

    Recent Comments