राष्ट्रीय

RJD Party : अग्निपथ योजना में किया सदन का बहिष्कार

RJD Party : पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज एलान किया कि अग्निपथ योजना पर सदन में चर्चा की मांग को जब तक विधानसभा अध्यक्ष स्वीकार नहीं करते हैं तब तक विपक्ष सदन का बहिष्कार करेगा।

श्री यादव ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि अग्निपथ योजना पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्ष ने आज भोजनावकाश के बाद सदन का बहिष्कार किया और यह पूरे सत्र के दौरान तब तक जारी रहेगा जब तक इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को स्वीकार नहीं कर लिया जाता है । उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता है, ऐसे सदन में जाने का क्या मतलब है।

यहाँ पढ़े: PLI scheme: पीएलआई योजना में व्हाइट गुड्स के लिए 15 कंपनियां चुनी गईं

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा, ” जब आपको सब कुछ पहले ही तय कर लेना है तो हम लोगों का क्या काम । सत्ताधारी दल सदन में तानाशाह वाला रवैया अपना रहा है । हम सदन को चलने देना चाहते हैं लेकिन सत्ताधारी जदयू और भाजपा नहीं चालते कि सत्र चले।” उन्होंने कहा कि बुधवार को विपक्षी दलों के सदस्य विधानमंडल में स्व. कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के सामने बैठकर धरना देंगे ।

RJD Party


यहाँ पढ़े :Ministry of Steel : राष्ट्रीय गति शक्ति पोर्टल पर इस्पात मंत्रालय

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Back to top button