अन्तर्राष्ट्रीय

Nazhia salim : नाज़िहा सलीम इराकी चित्रकार को गूगल डूडल ने किया याद

आज गूगल इराकी कलाकार Nazhia salim को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसकी वजह भी बेहद खास है.

Nazhia salim की कुछ अनोखी आकृतिया

Nazhia salim
Nazhia salim paintings
नाजिहा ने भी पेंटिंग की ही पढ़ाई की और बगदाद फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री ली.  स्कॉलरशिप पर वह पेरिस भी गईं  और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही पहली ऐसी इराकी महिला बनीं जिसे स्कॉलरशिप मिली थी. सिर्फ इतना ही नहीं वह पहली ऐसी इराकी महिला थीं जिसने कला की दुनिया में कदम रखा और कला के क्षेत्र में महिलाओं के आगे आने के रास्ते बनाने वाली नींव तैयार की.
Nazhia salim
Nazhia salim paintings
Nazhia salim
Nazhia salim paintings
नाजिहा का आर्ट कलेक्शन शारजहां आर्ट म्यूजियम और मॉर्डन आर्ट इराकी आर्काइव में मौजूद है. आज गूगल इस डूडल के जरिए नाजिहा के आर्ट स्टाइल और कला की दुनिया में उनके योगदान को सेलिब्रेट कर रहा है.

Related Articles

Back to top button