Primary School : प्रमुख सचिव ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
Primary School : बछरावां रायबरेली। बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव दीपक कुमार शनिवार दोपहर लगभग एक बजे कुंदनगंज प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । नौनिहालों से सवाल जवाब किए । पढ़ाई के स्तर को देखकर प्रमुख सचिव संतुष्ट नजर आए।
बेसिक शिक्षा (Principal Secretary) प्रमुख सचिव दीपक कुमार , शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम , अपर शिक्षा सचिव मनीषा ट्रिघाटिया ने लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित कुंदनगंज (Primary School) प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वह कक्षा एक में पहुंचे। जहां बच्चों से बातचीत की। कक्षा दो में पहुंचकर उन्होंने बोर्ड पर लिखे सवालों को लेकर नौनिहालों से प्रश्न किए।
बोर्ड पर 7+1 लिखा हुआ था। उन्होंने बच्चों से दोनों अक्षरों का उच्चारण पूछा। बच्चों के सही उत्तर पर उन्होंने बच्चों को वेरी गुड कहा। कक्षा तीन पहुंचकर उन्होंने अलमारी में बने पुस्तकालय को। किसी कमरे में बनाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने को कहा है। लगभग दस मिनट तक उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया है।इस मौके पर बीईओ वरुण मिश्रा , पदम शेखर मौर्य , प्रधानाध्यापिका शोभा मिश्रा , सहायक अध्यापिका रत्ना देवी , नीलम सिंह , शालिनी सिंह,
शिल्पी सिंह सहित अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
यहाँ पढ़े:Electric wire : बिजली के ढीले तारों में फंसने से ट्रक ने तोड़े चार खंभे
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com