Puja Pal: गाजीपुर में अफजाल अंसारी का बड़ा हमला: अखिलेश की ‘भगत सिंह’ से तुलना, भाजपा पर वोट चोरी का आरोप!

Puja Pal: गाजीपुर, उत्तर प्रदेश – समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने 14 अगस्त को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित अपने पैतृक आवास ‘फाटक’ पर अपना 73वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने केक काटा और परिवार तथा समर्थकों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे हमले किए, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोट चोरी का आरोप लगाया और दावा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
अफजाल अंसारी ने भाजपा सरकार को भ्रष्ट बताते हुए चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटर लिस्ट से लगभग 65 लाख नाम हटाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक नया कानून बनाया, जिससे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की इच्छा पर निर्भर हो गई है।
Puja Pal: अखिलेश यादव की तुलना ‘भगत सिंह’ से
सपा सांसद ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की और उनकी तुलना शहीद भगत सिंह से की। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगत सिंह ने अंग्रेजों की संसद में बम फेंककर अपना विरोध जताया था, ठीक उसी तरह अखिलेश यादव का विरोध प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड फांदना भी विरोध का एक शक्तिशाली तरीका था।
पूजा पाल के निष्कासन पर दिया बयान
सपा से विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर अफजाल अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी दरियादिल लोगों की पार्टी है, लेकिन जब कोई ‘पाप’ करता है तो कार्रवाई जरूरी हो जाती है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ हुई कार्रवाई को भी उचित ठहराया।
बृजेश सिंह पर सरकार को घेरा
माफिया से राजनेता बने बृजेश सिंह पर निशाना साधते हुए अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार को बृजेश सिंह को ‘शंकराचार्य’ घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने मुख्तार अंसारी के गैंग नंबर (आईएस 191) का हवाला देते हुए पूछा कि क्या किसी को बृजेश सिंह के गैंग का नंबर पता है, यह सरकार के दोहरे रवैये को दर्शाता है।
मुख्तार अंसारी की मौत और अब्बास पर बयान
अफजाल अंसारी ने एक बार फिर मुख्तार अंसारी की मौत पर आरोप लगाया कि उन्हें जेल में धीमा जहर देकर मारा गया। उन्होंने मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी को भी सरकार की साजिश बताया। अफजाल अंसारी ने भरोसा जताया कि अब्बास अंसारी को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने अफजाल अंसारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े: PM Modi Speech: RSS पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर सियासी घमासान!
इ-पेपर : Divya Sandesh