राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा! सब इंस्पेक्टर सियाग हिरासत में
मास्टरमाइंड से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा, सब इंस्पेक्टर सियाग हिरासत में!
Rajasthan: भरतपुर (राजस्थान): राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मंगलवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसी एसओजी ने मास्टरमाइंड हर्षवर्धन को पूछताछ के लिए भरतपुर लाते समय भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक जगदीश सियाग को हिरासत में लिया है.
2014 बैच के सब इंस्पेक्टर सियाग पर परीक्षा में फर्जी उम्मीदवार बिठाने का आरोप लगाया गया है. एसओजी का दावा है कि हर्षवर्धन से पूछताछ में सामने आया है कि उसने कई अभ्यर्थियों को भरतपुर में परीक्षा दिलाई थी.
जांच में तेजी लाने के लिए एसओजी ने हर्षवर्धन के साथ ही सब इंस्पेक्टर सियाग को भी हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले 29 फरवरी को एसओजी की टीम हर्षवर्धन के ससुराल मिलकपुर गांव पहुंची थी. वहां उसके साले मनोज मीणा से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर की फोटोकॉपी बरामद की गई थी.
यह भी पढ़े: केजरीवाल का सीएए पर हमला, बताया “वोट बैंक की राजनीति”
क्या था पूरा मामला?
बता दें, राजस्थान में पिछले दिनों हुई पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था. इस मामले में एसओजी जांच कर रही है. मंगलवार को किए गए खुलासे से लगता है कि इस पेपर लीक कांड में विभाग के ही लोग शामिल हो सकते हैं.
आगामी कार्रवाई:
एसओजी को इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर पेपर लीक करने वाले और फर्जी परीक्षा दिलाने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा. साथ ही यह भी पता लगाना होगा कि इस पूरे मामले में कितने लोग शामिल थे.
यह भी पढ़े: सहजन की खेती बढ़ाएगी किसानों की आय, डीडी कृषि ने दी सलाह
इ-पेपर : Divya Sandesh