मनोरंजन

Reality show:बिग बॉस 19, पहले ही हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये 7 कंटेस्टेंट, जानिए कौन है सलमान की रडार पर?

Reality show:नई दिल्ली, टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो, बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू हो चुका है और पहले ही हफ्ते से घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की पहली क्लास लगाई और इसके तुरंत बाद ही शुरू हुआ नॉमिनेशन का धमाकेदार टास्क। इस टास्क में कुल सात कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिन पर अब घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है।

नॉमिनेशन टास्क में दिखी घरवालों की ‘असली’ दुश्मनी

बिग बॉस 19 के दूसरे दिन ही घर के सदस्यों को ‘कॉन्फ्रेंस हॉल’ में बुलाया गया, जहां उन्हें एक-दूसरे की कमियां बताकर नॉमिनेट करना था। यह टास्क ना सिर्फ दिलचस्प था, बल्कि इसने घरवालों की आपसी समीकरणों को भी उजागर कर दिया। देखते ही देखते कई मजबूत दोस्ती दुश्मनी में बदलती नजर आई। जिस कंटेस्टेंट का नाम सबसे ज्यादा बार लिया गया, उसे इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया गया।

ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

इस नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद, जिन सात कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, वे हैं:

  • गौरव खन्ना
  • प्रणीत मोरे
  • नीलम गिरी
  • जीशान कादरी
  • तान्या मित्तल
  • नतालिया जानोसजेक
  • अभिषेक बजाज

इन सभी पर अब एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।

गौरव खन्ना की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से

इस नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम गौरव खन्ना का है। टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम होने के बावजूद उनका पहले ही हफ्ते में नॉमिनेट होना फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। कुछ लोग गौरव की तुलना ‘बिग बॉस 13’ के दिवंगत विजेता सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं। जिस तरह सिद्धार्थ का शो में एक बड़ा कद था, उसी तरह गौरव को भी सीजन का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है। उनकी लोकप्रियता और दमदार पर्सनैलिटी को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यह नॉमिनेशन सिर्फ एक शुरुआत है और वह जल्द ही एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे।

वीकेंड का वार में कौन होगा बाहर?

अब सभी की निगाहें ‘वीकेंड का वार’ पर टिकी हैं। शो के होस्ट सलमान खान इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सात सदस्यों में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। ये सभी कंटेस्टेंट्स काफी लोकप्रिय हैं, जिससे मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। दर्शकों के वोट ही तय करेंगे कि इन सात में से कौन घर में रहेगा और कौन शो से बाहर होगा।

क्या गौरव खन्ना को फैंस बचा पाएंगे? क्या कोई मजबूत दावेदार पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो जाएगा? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए ‘वीकेंड का वार’ का इंतजार करना होगा। शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ!

Reality show

यह भी पढ़े:US Tariff: भारत-अमेरिका आर्थिक रिश्तों में नया मोड़: US ने भारतीय उत्पादों पर लगाया नया टैरिफ!

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button