उत्तर प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन सख्त

जगह जगह चेकिंग जारी

  • Republic Day
  • ड्रोन से की जा रही निगरानी

बहराइच। अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन थाना दरगाह शरीफ,रेलवे स्टेशन चिलवरिया,थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर,कोतवाली देहात,कोतवाली दरगाह शरीफ प्रभारियों तथा रेलवे पुलिस बल आरपीएफ मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व पैसेंजर गाड़ी की एचएचएमडी तथा ड्रोन की मदद से चेकिंग व पैदल गश्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनता मे सुरक्षा की भावना तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ व रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त रुप से आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत बहराइच रेलवे स्टेशन,चिलवरिया रेलवे स्टेशन थाना कोतवाली देहात तथा रेलवे ट्रैक व पैसेंजर रेलगाड़ी तथा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मोहल्ला धनकुटीपुरा, बक्शीपूरा,गुलाम अलीपुरा में सार्वजनिक स्थानों/मार्गों/मार्केट में एचएचएमडी तथा ड्रोन की मदद से सघन चेकिंग कर पैदल गश्त किया गया ।

Republic Day

पैदल गश्त के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों तथा संदिग्धों के बारे में जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु जनमानस से अपील की गई।

Republic Day


यहाँ पढ़े : गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाई राम धुन

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button