उत्तर प्रदेश

जिले में कई स्थानों पर समरसता भोज का किया गया आयोजन

महिलाओं के सशक्तिकरण में अग्रणी: बहराइच जिले में मकर संक्रांति उत्सव एवं समरसता भोज का आयोजन

Social : बहराइच। राष्ट्र सेविका समिति खण्ड पखरपुर द्वारा ग्राम दतौली में खण्ड की संपर्क प्रमुख मंजू सिंह द्वारा मकर संक्रांति उत्सव एवम समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका सुनीता ने कहा सामाजिक समरसता एवम समाज में महिलाओं की भूमिका प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित किए बिना शिक्षित समाज का सपना सरकार नहीं हो सकता अगर नारी शिक्षित है।

तो परिवार भी शिक्षित होगा इस अवसर पर खंड की सैकड़ो मातृ शक्तियां उपस्थित रही। इसी क्रम में बहराइच नगर के सूफी पूरा स्थित सावित्री लान में राष्ट्र सेविका समिति बहराइच की सेविका बहनों द्वारा मकर संक्रांति उत्सव एवम समरसता भोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति बहराइच विभाग की विभाग कार्यवाहिका सुनीता जी का मागदर्शन प्राप्त हुआ।

उन्होंने सामाजिक समरसता एवम समाज में महिलाओं की भूमिका प्रकाश डाला कार्यक्रम की अध्यक्ष समाज सेविका मधु ने की इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाहिका रीना सह नगर कार्यवाहिका प्राची नगर निधि प्रमुख रेखा एवं सेविका दीपा संपर्क प्रमुख अंजली सह नगर सम्पर्क प्रमुख स्मिता बौद्धिक प्रमुख स्वेता सह बौद्धिक प्रमुख गरिमा, सेविका साधना ,खण्ड सम्पर्क प्रमुख मंजू, भाजपा नेत्री एकता, शिखा त्रिपाठी ,डाक्टर ज्योति सहित कई मात्र शक्तियों कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।

Social


यहाँ पढ़े : एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस भारत नेपाल सीमा पर लगातार कर रही गश्त

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button