उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षक दिवस पर 28 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

Teachers’ Day : मोहनलालगज। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन पीएसपीएसए उप्र मोहनलालगंज लखनऊ के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह विजयम कान्वेंट स्कूल, मोहनलालगंज में पीएसपीएसए के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि माननीय उमेश उमेश द्विवेदी एम.एल.सी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ मंडल और विशिष्ट अतिथि निशांत राय बीडीओ मोहनलालगंज के द्वारा विकास खंड के 28 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में नमिता पाण्डेय, शैलजा शुक्ला, रीना यादव, रूचि शुक्ला, खुशबू पाण्डेय, सुषमा मिश्रा, अनूप कुमार, सुनील कलानी, प्रवीणा श्रीवास्तव, मृणालिनी मिश्रा, रेखा रानी शर्मा, गीता पाण्डेय, रीना वर्मा, प्राची तिवारी, रीना चौधरी, माधवी सिंह, वंदिता सक्सेना, अलका सक्सेना, सारिका गुप्ता, संदीप मिश्र, ज्योति गुप्ता, जया दीक्षित, शशि त्रिपाठी, विमलेश मौखरी, जया बिष्ट, मीना विश्वकर्मा, हेमलता त्रिपाठी और प्रेमलता विश्वकर्मा को शिक्षण कार्य में उत्कृष्टता हेतु सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा संगठन के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह की शुरुआत लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खंड से की गई है।

मुख्य अतिथि उमेश उमेश द्विवेदी एम.एल.सी.खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ मंडल ने कहा कि पीएसपीएसए के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बताया। उत्कृष्ट सम्मानित शिक्षकों और शिक्षिकाओं को बधाई दी और उन्होंने सभी सम्मानित हुए शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शाही, महामंत्री आशुतोष मिश्र, उपाध्यक्ष/जिला कोषाध्यक्ष निशा सिंह, प्रांतीय सचिव जिलाध्यक्ष लल्ली सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री रंजना मिश्रा प्रांतीय सह सयोजक राकेश चतुर्वेदी, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह पटेल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य/जिलामंत्री दिवाकर शुक्ल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सौरभ चतुर्वेदी, अमोद शर्मा, पीयूष त्रिपाठी, लखनऊ मंडल अध्यक्ष फज़ील अहमद, नगर अध्यक्ष लखनऊ, ज्योति बाला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. टी पी द्विवेदी, जिला सह संयोजक उदय प्रताप सिंह, उन्नाव जनपद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सिंह उपस्थिति रहे। कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार मिश्र ने कहा की शिक्षकों का सम्मान प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए।

Teachers’ Day


यहाँ पढ़े : सुहावा में चोरों ने लाखों के जेवरात सहित नगदी उड़ाई

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com 

Related Articles

Back to top button