Team India: जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान? गावस्कर, श्रीकांत और मांजरेकर ने किया समर्थन
जसप्रीत बुमराह टेस्ट कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार? श्रीकांत ने शुभमन गिल की दावेदारी पर उठाए सवाल।

Team India: रोहित शर्मा के टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लाल गेंद के प्रारूप के नए कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अगले महीने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस दौरे पर टीम का नेतृत्व कौन करेगा। इस बहस में अब भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने भी अपनी राय रखी है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद अब विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे कृष्णामचारी श्रीकांत और संजय मांजरेकर ने भी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया है।
श्रीकांत ने बुमराह की दावेदारी को बताया मजबूत, गिल पर जताया संदेह
इंडिया टुडे से बातचीत में कृष्णामचारी श्रीकांत ने स्पष्ट रूप से कहा कि जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए जो शानदार प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से भारतीय टीम की कमान संभालने के हकदार हैं। उन्होंने शुभमन गिल को कप्तान बनाने की संभावना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह युवा बल्लेबाज अभी टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने की प्रक्रिया में है और ऐसे में उन पर कप्तानी का बोझ डालना सही नहीं होगा।
श्रीकांत ने बुमराह के कार्यभार प्रबंधन को लेकर उठ रही चिंताओं को भी खारिज किया। उन्होंने एक व्यावहारिक सुझाव देते हुए कहा कि केएल राहुल या ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को उपकप्तान बनाया जाना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अगर किसी कारणवश बुमराह किसी मैच में अनुपस्थित रहते हैं, तो टीम की कमान संभालने के लिए एक सक्षम खिलाड़ी मौजूद रहेगा।
श्रीकांत ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा, “अब कप्तानी के लिए कौन तैयार उम्मीदवार है? शुभमन गिल? मुझे नहीं लगता कि अभी भी उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। आप कप्तानी केएल राहुल या ऋषभ पंत को नहीं सौंप रहे हैं। तो आप जसप्रीत बुमराह को दे दीजिए।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा विकल्प बुमराह ही हैं। आप कहते हैं, बॉस, आप कप्तान हैं। जिस भी टेस्ट मैच में वह नहीं खेलते पाएंगे आप केएल राहुल को जिम्मेदारी दे सकते हो। फिलहाल, मुझे लगता है कि बुमराह को कप्तान होना चाहिए। अगर मैं मुख्य चयनकर्ताओं होता, तो मैं बुमराह को कप्तान बनाता और फिर मैं कहता कि बॉस, आप जो भी मैच खेलना चाहते हैं, खेलें। फिर मैं केएल राहुल या ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त करता, क्योंकि इनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप किसी को सिर्फ कप्तान के तौर पर नियुक्त नहीं कर सकते। मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन यह मेरा नजरिया है।”
मांजरेकर ने भी जताई हैरानी, बुमराह को बताया प्रबल दावेदार
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट कप्तान के संभावित विकल्पों में क्यों नहीं गिना जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी राय रखते हुए सवाल उठाया कि चयनकर्ता बुमराह के अलावा किसी और विकल्प की तलाश क्यों कर रहे हैं।
मांजरेकर ने लिखा, “मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उपकप्तान को सावधानी से चुनें।” उनके इस बयान से साफ झलकता है कि वह बुमराह को कप्तानी के लिए एक मजबूत और उपयुक्त उम्मीदवार मानते हैं।
चयनकर्ताओं पर होगा दबाव
गावस्कर, श्रीकांत और मांजरेकर जैसे दिग्गजों का बुमराह के समर्थन में आना निश्चित रूप से चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ाएगा। बुमराह, अपनी शानदार गेंदबाजी और मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर भले ही कुछ सवाल उठते रहे हों, लेकिन इन पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयन समिति इन महत्वपूर्ण सुझावों पर कितना विचार करती है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में किसे नियुक्त करती है। प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों की निगाहें इस बड़े फैसले पर टिकी हुई हैं।
(Team India) (Team India)
यह भी पढ़े: Test Cricket: रोहित शर्मा का टेस्ट संन्यास संजय मांजरेकर के चौंकाने वाले बयान ने मचाई खलबली
इ-पेपर : Divya Sandesh