Peru news : लीमा। पेरू में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चौथी लहर के कारण आपात स्थिति का विस्तार कर दिया गया है। आधिकारिक समाचार पत्र ‘एल पेरुआनो’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक अगस्त से 28 दिनों के लिए आपात स्थित का विस्तार करने का फैसला लिया गया है।
यहाँ पढ़े : MiG-21 : भारतीय सेना का MIG 21 विमान हुआ क्रैश ,दोनों पायलट की मौत
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड -19 महामारी से लोगों के जीवन और स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली गंभीर परिस्थितियों के कारण राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति का एक अगस्त से बढ़ाया जायेगा।” पेरू के आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि देश में औसतन प्रति दिन 11 हजार नये मामले आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80,336,753 वैक्सीन दी जा चुकी है जिसमें से 68.6 प्रतिशत को तीसरी डोज और 17.4को चौथी डोज दी गई हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पेरू में गुरूवार को कोरोना के 14,186 नये मामले और 41 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,873,702 और मृतकों की संख्या 214,120 हो गयी है।
Peru news
यहाँ पढ़े : उत्तर प्रदेश सरकार ने लइटिनिंग सेफ्टी प्रोग्राम लागु करने की पहल !
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com