UP Weather Update : लखनऊ समेत पूरे यूपी में बदला मौसम, अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने किया अलर्ट
UP Weather Update : अचानक से सक्रिय हुए सिस्टम ने गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को ठंडी वाली राहत दी है। हालांकि ज्यादा राहत पूर्वी उत्तर प्रदेश को मिली है। मौसम विभाग के मुतिबक अभी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरच चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात रिकार्ड की गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली चमकी और हल्की से मध्यम बरसात हुई। (UP Weather Update) जबिक एक या दो स्थानों पर भारी बरसात भी हुई है। मौसम के लिहाज से अगले तीन दिन चेतावनी भरे होंगे।
बीते 24 घंटों से जारी बरसात का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटें कई इलाकों के लिए अहम बताए हैं। अमेठी, अयोध्या, बंदायू, बहराइच, बरेली, बाराबंकी, एटा, फर्रुखाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है।
कल से 10 तक यहां भारी बरसात का येलो अलर्ट
09 सिंतबर – बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास।
10 सितंबर – गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर।
यहाँ पढ़े : Khwaja Moinuddin Chishti Language University : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
इ-पेपर : Divya Sandesh