संपूर्ण समाधान दिवस : मंडलायुक्त ने शिकायत के फर्जी निस्तारण पर बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश
- संपूर्ण समाधान दिवस
- मंडलायुक्त ने शिकायत के फर्जी निस्तारण पर बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश
- (मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक पहुंचे मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)
- (आईजीआरएस की शिकायत में फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगाने पर मोहनलालगंज बीडीओ को चार्जशीट देने के दिये निर्देश)
Bdo officer : मोहनलालगंज, लखनऊ। शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त रंजन कुमार के पहुंचने से हड़कम्प मच गया। इस दौरान बीडीओ मोहनलालगंज, चकबंदी अधिकारी, एसडीओ विद्युत गोसाईगंज, अमेठी, गन्ना निरीक्षक को अनुपस्थिति देख एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रंजन कुमार से लिखित शिकायत करते हुये गौरिया खुर्द के रामकरन ने बताया बीते कई समाधान दिवसों में गांव के अंदर के खराब रास्तों व नालियों का निर्माण कराये जाने की शिकायत की तो बिना समस्या का निस्तारण किये ब्लाक अधिकारियों ने दूसरी ग्राम पंचायत के विकासकार्यो की फोटो लगाकर निस्तारण कर दिया,जब कि उनके गांव में कोई भी विकासकार्य नही किया गया समस्या जस की तस बनी हुयी है,
मंडलायुक्त ने आईजीआरएस की शिकायत के फर्जी निस्तारण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बीडीओ मोहनलालगंज को चार्जशीट दिये जाने के एसडीएम डा०शुभी सिंह को निर्देश दिये।सिसेंडी गांव के ओमकार सिंह ने शिकायत करते हुये बताया उनके घर को आने-जाने के लिये लगे सरकारी खड़ंजे को खोदकर दबंग किस्म के अमरेश सिंह ने अवैध निर्माण करा लिया,समाधान दिवस समेत एसडीएम से कई शिकायत के बाद भी निस्तारण नही हुआ।
मंडलायुक्त ने बीडीओ मोहनलालगंज को पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल अवैध निर्माण हटाने के साथ ही दबंग के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।अमेठी निवासी सर्वेश ने शिकायत करते हुये बताया उनके नगर पंचायत की सरकारी अभिलेखो में नई परती दर्ज भूमि को हल्का लेखपाल आशीष अवस्थी की मिलीभगत से क्षेत्रीय भूमाफिया मो०शरीफ व रशीद मंत्री ने कब्जा कर पक्का मकान बना लिया।
यहाँ पढ़े:टिकनियामऊ गांव में आदर्श तालाब, रास्तो , घूर पर दबंगो का कब्जा
शिकायतकर्ता ने बताया लेखपाल की मिलीभगत से दोनो ही अवैध रूप से सरकारी जमीनो पर प्लाटिंग करते है।मंडलायुक्त ने एसडीएम को जांच कर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के साथ ही लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश दिये।मंडलायुक्त रंजन कुमार ने आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुये समाधान दिवस में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता परक त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।समाधान दिवस में एसडीएम डा०शुभी सिंह, एसीपी विजय राज सिंह, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, ईओ विनय द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, बीडीओ गोसाईगंज संजीव कुमार गुप्ता समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
Bdo officer लाभार्थियों से वसूली पर सर्वेयरों पर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश
मंडलायुक्त रजंन कुमार से क्षेत्र के सजग लोगो ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया मोहनलालगंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभर्थियों को आवास बनाने के लिये मिली 50हजार की पहली किश्त में दलालों के माध्यम से डूडा के दो सर्वेयरो द्वारा आवास कैसिंल करने की धमकी देकर पांच से दस हजार रूपये की वसूली की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम/प्रशासक डा०शुभी सिंह व ईओ विनय द्विवेदी को लाभार्थियों से मिलकर जांच कर अवैध वसूली की शिकायत सही पाये जाने पर सर्वेयरो समेत दलालों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही करते हुये जेल भेजने के निर्देश दिये।
वाटर एटीएम का मंडलायुक्त ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
मोहनलालगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों को गर्मी में साफ स्वच्छ ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु नगर पंचायत द्वारा लगाये गये आरओ युक्त वाटर एटीएम मशीन का मंडलायुक्त रंजन कुमार ने एसडीएम डा०शुभी सिंह, ईओ विनय द्विवेदी की मौजूदगी में फीता काटकर शुभारम्भ किया। मंडलायुक्त ने एक रूपये का सिक्का मशीन में डालकर बोतल में एक ली०ठंडा पानी निकाला।उन्होने अधिवक्ताओं से वाटर एटीएम का साफ स्वच्छ पानी पीने की अपील की।ईओ विनय द्विवेदी ने बताया आरओ सिस्टम सहित लगाये गये वाटर एटीएम की लागत पांच लाख रूपये है,अभी तहसील, कालेबीर बाबा मंदिर व सीएचसी में वाटर एटीएम लगाया गया है। मात्र एक रूपये का सिक्का डालने पर एक ली०ठंडा पानी पीने के लिये वाटर एटीएम मशीन से मिलेगा।
Bdo officer
Bdo officer
यहाँ पढ़े:नगर पंचायत का ऐसा आदेश हवा में हुआ जारी,लोग हुए नाराज़
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com