BJP : हर दिव्यांग को आत्मनिर्भर बनाना चाहता हूं: सिंह
BJP
लखनऊ। BJP कड़क पुलिस अधिकारी से राजनेता बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक डा राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हर दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने की वह हरसंभव कोशिश करेंगे। सरोजनीनगर के विधायक डा सिंह ने ‘निःशुल्क दिव्यांग जन समग्र पुनर्वास कार्यक्रम’ के तहत दिव्यांगों के एक शिविर कर आयोजन किया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिए भी परीक्षण किया गया।
उन्होने कहा कि दिव्यांग होने का यह मतलब नहीं है कि आप किसी तरह कमजोर हैं। बल्कि कितने ही दिव्यांग लोगों ने अनेक क्षेत्रों में अपने देश का नाम विश्व भर में ऊंचा किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े जिसकी शुरुआत युग दृष्टि संस्था के साथ मिलकर की जा रही है ।
शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण के बाद व्यावसायिक प्रशिक्षण, कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, ब्लाइंड स्टिक, वॉकर, कान की मशीन, पोलियो कैलिपर्स,वॉक चिकित्सा यन्त्र वितरित किया जायेगा।
यहाँ पढ़े:Strasbourg vs PSG : पेरिस सेंट-जर्मेन काइलियन एमबीप्पे डबल के बावजूद स्ट्रासबर्ग द्वारा आयोजित किया गया
ई-पेपर:http://www.divyasandesh.com