Khwaja Moinuddin Chishti Language University : विश्व रक्तदान दिवस पर केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर
Khwaja Moinuddin Chishti Language University : केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह के संरक्षण में किया गया। इस शिविर में “आपका रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है”का महत्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलरामपुर अस्पताल से डॉ रुचि मिश्रा द्वारा बताया गया।
यहाँ पढ़े : Khwaja Moinuddin Chishti Language University : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना
बलरामपुर अस्पताल की एक टीम की सहायता से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक एवं कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मसूद आलम द्वारा की गई। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं डॉ. ततहीर फातिमा विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान , डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ बुशरा अलवेरा, एएनओ एनसीसी तथा डॉ. मो. शारिक, समन्वयक रोवर्स रेंजर्स का कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान रहा।
शिविर में डायरेक्टर बीटेक विभाग डॉ संजीव त्रिवेदी, डॉ मनीष कुमार, रामदास, डॉ भीम सोनकर एवं अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने रक्तदान में अपना पूर्ण योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण छात्र कल्याण प्रो तनवीर खदीजा द्वारा किया गया।
यहाँ पढ़े : Ayush Counselling : बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ी थी आयुष काउंसिलिंग की फाइल
इ-पेपर : Divya Sandesh