उत्तर प्रदेशलखनऊ

ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में व्याख्यानों का सफल आयोजन: मीडिया, रोजगार और प्रतिभा का अवसर”

Khwaja Moinuddin Chishti Language University : लखनऊ। ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दो व्याख्यानों का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बाबा भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सह आचार्य डॉ. एम.के पाधी और राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ. साधना श्रीवास्तवा ने अपने अपने व्याख्यान दिए।

Khwaja Moinuddin Chishti Language University

यहाँ पढ़े : Khwaja Moinuddin Chishti Language University : विश्व रक्तदान दिवस पर केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर

सह आचार्य डॉ. एम.के पाधी ने अपने व्याख्यान “लैंगिग विविधता और समाविशेता पर मीडिया के लिए भविष्य की चुनौतियाँ” विषय पर बोलते हुए उन्होंने छात्रों से इन विषयों को अधिक से अधिक समझने एवं अपने जीवन में उपयोग करने पर बल दिया। इसके उपरांत डॉ. साधना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव में मीडिया में रोज़गार के अवसर विषय पर बोलते हुए, छात्रों से आवाहन किया की मीडिया में आज के वर्त्तमान काल में मीडिया क्षेत्र में अपार रोज़गार के अवसर है।

बस आवशयकता है अपने अन्दर प्रतिभावों को बढ़ाया जाए। इस कार्यक्रम की संयोजक एवं विषय प्रभारी डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने आये हुए आगंतुको का स्वागत किया। छात्र-छात्राओं से मीडिया क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को प्राप्त करने के लिए कड़ी परिश्रम करने पर बल दिया। और कार्यक्रम के अन्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. काज़िम रिज़वी ने सभी को धन्यवाद ज्ञाप दिया। इस अवसर पर डॉ. नसीब और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।


यहाँ पढ़े : Khwaja Moinuddin Chishti Language University : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button