मंदिर से शिवलिंग चोरी करने की बाद कुए में फेखा , चोर हुआ गिरफ्तार
Lalitpur news : ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना जाखलौन के स्टेशन रोड पर स्थित शिव मन्दिर से शिवलिंग चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दो दिन पहले एक महिला श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए मन्दिर पहुंची, तो शिवलिंग गायब था व मन्दिर की टाइल्स उखड़ी पड़ी थीं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद ग्राम जाखलौन निवासी प्रभु कुशवाहा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने बताया कि शिवलिंग को मन्दिर के पास में स्थित कुएं में फेंक दिया है।
इस पर पुलिस ने दो पंपिंग सेट की मदद से सात घंटे में कुएं का पानी पूरी तरह से जब खाली करवाया तो शिवलिंग कुएं की तलहटी में दिखाई दिया। तब दो ग्रामीणों ने कुएं की तलहटी से शिवलिंग को बाहर निकाला। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि जाखलौन में शिव मन्दिर से शिवलिंग चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है व उसके द्वारा कुएं में फेंकी गई मूर्ति को भी बरामद कर लिया गया है। शिवलिंग मिलने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Lalitpur news
यहाँ पढ़े : MiG-21 : भारतीय सेना का MIG 21 विमान हुआ क्रैश ,दोनों पायलट की मौत
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com