Land Dispute
Land Dispute : मोहनलालगंज, लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा गांव में दबंगों ने जमीनी विवाद की रंजिश में एक व्यक्ति को लाठी-डंडों और लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। कनकहा गांव निवासी पीड़ित रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार की रात 7:30 बजे गांव निवासी दबंग किस्म के पिता-पुत्र मंसाराम और विनीत ने जमीनी विवाद की रंजिश में लात घूसों व डंडों से मारा पीटा उसे काफी गम्भीर चोटें आई और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया घायल को इलाज के लिए भेजा और तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध मारपीट समेत धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
यहाँ पढ़े : संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा हुई लापता, गुमशुदगी दर्ज
ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com