उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: अलविदा की नमाज के लिए आज बदलेगा ट्रैफिक पैटर्न, जानें जरूरी जानकारी

लखनऊ में अलविदा की नमाज आज! जानें ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान

Lucknow Traffic: लखनऊ में आज यानी 5 अप्रैल, शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे (अलविदा की नमाज) के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर के 11 प्रमुख मार्गों पर सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. ट्रैफिक विभाग ने यह बदलाव यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए किया है.

इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • सीतापुर रोड – डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नंबर 8 निरालानगर, आईटी चौराहा
  • हरदोई रोड – बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद के बजाए कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा
  • नीबू पार्क – बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद के बजाए कोनेश्वर चौराहा, नीबू पार्क के पीछे नया पुल
  • पक्का पुल खदरा तिराहा – टीले वाली मस्जिद के बजाए पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पुल
  • कोनेश्वर चौराहा – घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा,टीले मस्जिद के बजाए कोनेश्वर मंदिर चौराहे चौक चौराहा, नया पुल
  • नीबू पार्क फ्लाईओवर – रूमी गेट के बजाए चौक चौरहा, ठाकुरगंज या चरक चौराहा
  • शाहमीना तिराहा (रूटवेज, सिटी बसें) – पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा के बजाए शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कॉलेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा
  • चौक तिराहा – नीबू पार्क चौराहा के बजाए कोनेश्वर चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू)
  • शाहमीना तिराहा – पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) के बजाए मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी
  • डालीगंज पुल चौराहा – पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) के बजाए आईटी, कपूरथला, पूरनिया
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) – फूलमंडी, नीबू पार्क के बजाए मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा

यह भी पढ़े: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में स्नातक और परास्नातक में ऑनलाइन एडमिशन शुरू!

इन बातों का रखें ध्यान

  • विक्टोरिया स्ट्रीट पर आज सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  • आसिफी इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी जरूरत के अनुसार रास्ता बताएंगे.
  • शाहमीना रोड पर केवल नमाज पढ़ने वालों को ही गाड़ी ले जाने की अनुमति है.

कैसे पहुंचें अलविदा की नमाज स्थल?

  • शिया समुदाय के लोग विक्टोरिया स्ट्रीट से नाला रोड के रास्ते नींबू पार्क होते हुए आसिफी इमामबाड़ा के पिछले गेट से जा सकते हैं.
  • हुसैनाबाद के शिया लोग छोटे इमामबाड़ा के पिछले दरवाजे से जाकर उसी रास्ते से वापस आ सकते हैं.
  • सुन्नी समुदाय के लोग चौक, शाहमीना रोड,छत्ते वाले पुल से बांये मुड़कर टीले वाली मस्जिद जा

Lucknow Traffic


यह भी पढ़े: Safe City Project: उत्तर प्रदेश: 61 असुरक्षित स्थानों पर तैनात होंगी महिला पुलिसकर्मी, पढ़िए पूरी खबर

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button