उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमेठी के बंगला वार्ड मे ट्रांसफार्मर मे फालट ,रात 1 बजे किया समस्या का समाधान :जेई मनोज कुमार जयसवाल

power house

power house : गोसाईगंज के पावर हाउस अमेठी के बंगला वार्ड मे ट्रांसफार्मर मे फालट के बाद रात 1 बजे लाइट जाने की जानकारी होने पर जेई मनोज कुमार जयसवाल ने रात मे ही लाइन मैंन को मौके पर भेज कर लाईट को सही कराया गया पर कुछ देर के बाद ही लाइन मे फिर से फाल्ट आने के बाद लाईट फिर कट गई जिससे की ट्रांसफार्मर की लीड को हटा कर आधे वार्ड की लाईट सही की गई। आज दिन भर जेई मनोज कुमार जायसवाल ने अभियान चला कर बंगला के साथ साथ अन्य वार्डो को भी सही कर विधुत चालू कराई गई।

power house
power house

 

बोले जिम्मेदार

अमेठी पावर हाउस के जूनियर इंजिनियर मनोज कुमार जायसवाल का कहना है की हम 24 घण्टे सेवा देने के लिए है मूझे जैसे ही कोई भी सूचना मिलती है मेरा प्रथम प्रयास वहा की दिक्कत दूर करना होता है।


यहाँ पढ़े :इतिहास के सबसे बड़ी खोज , मध्य प्रदेश में मिला डायनासौर का अंडा !

ई-पेपर :http://www.divyasandesh.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button