उत्तर प्रदेश

रायबरेली: 406 गांवों में 5 महीने में नहीं हुआ स्वच्छता कार्यों पर एक भी रुपया खर्च, उप निदेशक ने दिए कार्रवाई के आदेश

42 करोड़ रुपये से 688 गांवों को बनाया जाना है मॉडल गांव

RaeBareli: रायबरेली, 12 मार्च 2024: रायबरेली जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को मॉडल बनाने की योजना में लापरवाही सामने आई है। चिन्हित 688 गांवों में से 406 गांवों में पिछले 5 महीनों में स्वच्छता कार्यों पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया है। वहीं, इन गांवों में विकास कार्यों के लिए मिले 25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च नहीं हो पाने की बात सामने आई है।

शासन स्तर पर समीक्षा में मिली लापरवाही

शासन स्तर पर समीक्षा के दौरान इस लापरवाही का पता चला है। जिसके बाद पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक गिरीशचंद्र ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

42 करोड़ रुपये से 688 गांवों को बनाया जाना है मॉडल गांव

स्वच्छ भारत मिशन के तहत रायबरेली (RaeBareli) जिले में 688 गांवों को मॉडल गांव बनाने के लिए शासन से 42 करोड़ रुपये अक्टूबर 2023 में जारी किए गए थे। इस बजट को मिलने के बाद तत्काल काम शुरू कराने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, अब तक सिर्फ 282 गांवों में ही बजट खर्च करने का काम शुरू हो पाया है।

406 गांवों में जस का तस है स्थिति

406 गांवों में अब तक एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया है। जबकि, उन्हें 5 महीने पहले ही बजट मिल चुका है। इन गांवों में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाए हैं।

इन गांवों में नहीं हुआ है बजट खर्च

जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के लोहानीपुर, प्यारेपुर, रहवां, सराय मानिक, स्योठी, जगतपुर टब्लॉक के धोबहा, धूता, हरदीटीकर, कजियाना, खजुरी, कुसुमी, मनिहरशर्की, मनोहरगंज, पूरबगांव, सराय श्रीबख्श, सिंहापुर भटौली, खीरों ब्लॉक के अकोरिहा, बेहटा सातनपुर, सगुनी, संतपुर, सेवनपुर, मेड़ौली समेत अन्य ब्लॉकों में 406 गांवों में बजट खर्च नहीं किया गया है।

अधिकारियों को दिए गए तीन दिन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 688 गांवों को मॉडल बनाने के लिए 42 करोड़ रुपये मिलने के बाद 406 गांवों के कर्मचारियों को तीन दिन में काम शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़े: रायबरेली से अयोध्या तक निःशुल्क बस सेवा शुरू, रामलला के दर्शन का सुनहरा अवसर

इ-पेपर : Divya Sandesh

Related Articles

Back to top button